Last Updated: Sunday, September 8, 2013, 18:52
मनुष्य के शरीर में पाई जाने वाली प्रतिरक्षा कोशिकाओं के बारे में हमें अब तक यही पता था कि ये हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करती हैं। लेकिन एक ताजा अध्ययन में एक ऐसी प्रतिरक्षा कोशिका की पहचान की गई है, जो कैंसर रोग के विषाणुओं को पनपने में मददगार होती हैं। वैज्ञानिकों ने इस प्रतिरक्षा कोशिका की पहचान `माइलोइड डीराइव्ड सप्रेसर सेल्स` के रूप में की है।